logo

रांची में 23 जनवरी से होगा राज्य स्तरीय टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट, खिलाड़ी इस तरह कर सकते हैं आवेदन 

tennis100.jpg

रांची 

झारखंड टेनिस संघ (JTA) ने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के टेनिस स्टेडियम में झारखंड राज्य टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित करने की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 जनवरी तक चलेगी और इसमें विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

स्पर्धाओं में U12, U14, U16 और U18 आयु समूहों के बालक-बालिकाओं के लिए एकल और युगल मुकाबले शामिल होंगे। वहीं, महिला और पुरुष वर्ग में भी एकल, युगल और मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर स्टेट रैंकिंग तैयार की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को झारखंड टेनिस संघ में पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकरण प्रक्रिया को आसान और पेपरलेस बनाते हुए JTA ने इसे पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। इच्छुक खिलाड़ी www.tennisjharkhand.com पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है।

यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमताओं को साबित करने का अवसर है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मार्ग भी प्रदान करती है।


 

Tags - Tennis Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live